अयोध्या में दर्शनीय स्थल

मुख्य मंदिर

परंपरागत नागर शैली में निर्मित

2.7 एकड़ क्षेत्र में निर्मित, कुल लंबाई 360 फीट एवं चौड़ाई 235 फीट, ऊंचाई 161 फीट

कुल 3 तल, प्रत्येक तल की ऊंचाई 20 फीट

मंदिर के भूतल पर स्तंभों की संख्या 160

प्रथम तल पर स्तंभों की संख्या 132

द्वितीय तल पर स्तंभों की संख्या 74

कुल द्वार 12

अन्य निर्माण

श्रीराम कुण्ड एवं कर्मक्षेत्र

यह एक यज्ञशाला अनुष्ठान मण्डप है, जो विभिन्न यज्ञों एवं अनुष्ठानों हेतु प्रयुक्त किया जाता है।

हनुमानगढ़ी

यह हनुमानजी का प्राचीन मंदिर है जहां उनकी  विशाल प्रतिमा स्थित है। मान्यता है कि हनुमान जी यहाँ से अयोध्या की रक्षा करते हैं।

श्रीरामलला पुराकालिक दर्शन मण्डल

श्रीरामजन्मभूमि से संबंधित पुरातात्विक  एवं ऐतिहासिक प्रमाण एवं वस्तुओं को इस संग्रहालय में रखा गया है।

श्रीकाम कीर्ति

यह एक सत्संग भवन / सभागार है जो सामूहिक प्रार्थना, आरती एवं अन्य कार्यों के लिये प्रयुक्त होता है।

गुरु वशिष्ठ पीठिका

यह वेद, पुराण, रामायण एवं संस्कृत के अध्ययन एवं उसके अनुसंधान का क्षेत्र है।

भक्ति टीला

यह एक ध्यान केंद्र है, जहां आगंतुक आध्यात्मिक अनुभूति करते हैं।

तुलसी

यह रामलीला केंद्र / ओपन थियेटर है जो विभिन्न कार्यक्रमों के लिये उपयोग होता है।

राम दरबार

Sunrise
Sunset

अयोध्या की ऐतिहासिकता, संस्कृति, आस्था,
प्राचीनता और नूतनता पर विचार

सामान्य प्रश्न

Copyright © 2024